कोरोना वायरस की जद में आने वाले कुछ मरीजों के शरीर में खून के थक्के क्यों जमने लगते हैं? रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स इन आयरलैंड (आरसीएसआई) के वैज्ञानिक इस रहस्य से पर्दा उठाने में कामयाब रहे हैं। उनकी खोज चिकित्सकीय भाषा में ‘क्लॉटिंग’ कहलाने वाली इस समस्या का कारगर इलाज खोजने में मदद करेगी।
#Coronavirus #BloodClottinginCorona